टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, लेकिन मौजूदा टीम में प्रोटियाज को कड़ी टक्कर देने की क्षमता है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कम तैयारियों की खबरों ने जोर जरूर पकड़ा था, लेकिन हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम के लिए अपने आप को साबित करने का शानदार मौका है।फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड- 191 गेंदों में NOT OUT 300 रन
शास्त्री ने एक अवॉर्ड फंक्शन में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका दौरा अपने आप को साबित करने का शानदार मौका होगा। विदेश में जीत का मंत्र निरंतरता है। इस टीम में बाहर जीतने की क्षमता है। मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि यह लड़के क्यों प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।’
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा था, ‘हमें दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के लिए एक महीने का समय मिलना चाहिए था। हम कैंप में पर्याप्त तैयारी कर पाते, लेकिन अब हमें वो सभी तैयारी बेहद कम समय में करना है।’
उन्होंने साथ ही कहा, ‘समय की कमी है। मेरे ख्याल से भविष्य में इस पर ध्यान देना होगा क्योंकि जब हम विदेश में जाते हैं तो हार पर लोग निशाना बना लेते हैं। मगर कोई ये नहीं देखता कि हमें किसी विदेशी सीरीज में खेलने के लिए तैयारी का कितना समय मिला।’