मुंबई: अभिनेत्री प्राची देसाई का कहना है कि वह अपनी बनी बनाई ‘कोमल की छवि’ को तोड़ने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. प्राची ने 2008 में फिल्म ‘‘रॉक ऑन’’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा था. इससे पहले वह एकता कपूर के सीरियल ‘कसम से’ में मुख्य भूमिका निभा चुकी थीं. प्राची का मानना है कि दर्शक उन्हें अलग छवि में नहीं देखना चाहते हैं

उनका कहना है, ‘‘फिल्म ‘रॉक ऑन’ के बाद मेरी एक छवी निर्धारित हो गई. इसकी वजहों में सबसे बड़ी यह थी कि मैं टेलीविजन की पृष्ठभूमि से आई थी और दूसरी बात यह थी कि मैंने ग्लैमरस और अति काल्पनिक किरदारों को पहले कभी नहीं निभाया था.’’ प्राची ने कहा, ‘‘मेरी शुरआत बहुत बड़े बजट वाली फिल्मों से नहीं हुई थी जहां पर मैं अपनी जगह को पक्की कर पाती. उस फिल्म के बाद ‘कोमल व साधारण लड़की की छवि’ को बदलना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया और मुझे वह रोल भी मेरे उम्र की वजह से ही मिली थी.’’ उन्होंने, ‘
‘मैं जब 19 साल की थी तब मैंने ‘रॉक ऑन’ में काम किया था लेकिन मुझे कुछ बड़े फिल्म निर्माताओं की तरफ से असाधारण प्रतिक्रिया मिली जिसके बाद वे लोग मुझसे मिले और मुझे आश्चर्य हुआ कि मैं काफी जवान दिखती हूं. मुझे ऐसे रोल का प्रस्ताव मिलने लगे जिसमें मैं बहुत कोमल लग रही थी लेकिन वास्तविक जीवन में मैं इसके बिल्कुल विपरीत हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि बाहरी कलाकारों के लिए यहां संघर्ष होता ही है. चाहे वह कंगना हो या विद्या बालन हो सभी ने समय लिया और उन्हें अच्छी कहानियां व अच्छे किरदार निभाने को भी मिले. बस आपको लगातार कड़ी मेहनत करनी चाहिए.’’
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					