नई दिल्ली. सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ मंगलवार को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि रंजीत सिन्हा पर कोयला घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप है.
ये है मामला- रंजीत सिन्हा साल 2012 से 2014 तक सीबीआई के निदेशक रहे थे और इस दौरान उन्होंने कोयला घोटाले के आरोपियों से मुलाकात की थी.
सिन्हा से उनके सरकारी आवास पर कुछ नेताओं और बिजनेसमैन ने मुलाकात की थी.
इस मामले में कोर्ट ने करीब 3 महीने पहले सिन्हा के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के स्पेशल निदेशक एम.एल.शर्मा की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया था जो कि सिन्हा मामले की जांच कर रहा है.