कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) 11 अगस्त को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी शानदार स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक (Samsung Galaxy Watch 4 Classic) को लॉन्च कर सकती है। इस अगामी स्मार्टवॉच से संबंधित कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। अब इस डिवाइस की तस्वीर लीक हो गई है, जिसमें वॉच के डिजाइन को देखा जा सकता है। हालांकि, लीक तस्वीर से स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है।
91मोबाइल की खबर के मुताबिक, अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक की फोटो लीक हो गई है। लीक फोटो को देखने से पता चलता है कि यह स्मार्टवॉच गोल डायल के साथ आएगी। इस वॉच के राइट साइड में दो बटन दिए जाएंगे। यह स्मार्टवॉच ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक One UI वॉच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी, जिसे MWC 2021 इवेंट में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है।
Samsung Galaxy Watch 4 Classic की संभावित कीमत
लीक्स के अनुसार, Samsung Galaxy Watch 4 Classic स्मार्टवॉच 42mm, 44mm और 46mm डायल साइज में उपलब्ध होगी। इनकी कीमत 470 यूरो (करीब 41,600 रुपये) से 530 यूरो (करीब 46,900 रुपये) के बीच रखी जा सकती है। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
Samsung Galaxy Watch 3
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Samsung Galaxy Watch 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। इस स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 atmospheric pressure sensor, GPS antennae, light sensor, touchscreen and speakers जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही स्मार्टवॉच में रोटेटिंग बेजेल, ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा।
अन्य फीचर्स
Samsung Galaxy Watch 3 में Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में Exynos 9110 प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।