कोरोना काल में बिजनेस टुडे इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स के 17वें संस्करण का आगाज हो चुका है. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन बिजनेस जगत की कई हस्तियां शामिल हुई हैं. कार्यक्रम के पहले सेशन में Tiivra वेंचर्स की फाउंडर अल्पना परेदा और Way Beyond मीडिया की को-फाउंडर मीनाक्षी मेनन शामिल हुईं.
ऑनलाइन उपभोग और खरीदारी के पैटर्न में बदलाव
इस दौरान अल्पना परेदा और मीनाक्षी मेनन ने माना कि कोरोना की वजह से ऑनलाइन उपभोग और खरीदारी के पैटर्न में बदलाव आया है. अल्पना परेदा के मुताबिक लॉकडाउन ने ऑनलाइन शॉपिंग को बहुत बड़ा मौका दिया है. इस दौरान ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा मिला है. परिदा ने कहा कि यह बदलाव अब कई चीजों और नए अवसरों को आकार दे रहा है. उन्होंने गैजेट्स और अन्य उपकरणों के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके जरिए कोरोना काल में स्मार्ट तरीके से जीने में मदद मिली.
अल्पना परेदा और मीनाक्षी मेनन ने माना कि खपत के पैटर्न में भी बदलाव आया है. मेनन ने कहा कि लॉकडाउन आराम और घरेलू काम फिर से शुरू करने में मदद करता है. वहीं, कई ऐसी चीजें हैं जिसकी जरूरत नहीं रह गई है. उदाहरण के लिए अगर आप बाहर कदम नहीं रखते हैं तो आपको औपचारिक कपड़ों की ज़रूरत नहीं है.
हालांकि, भारत में पानी और बिजली आज भी एक बड़ा चैलेंज है जो स्मार्ट तरीके से रहने में रुकावट भी है. मेनन ने यह भी कहा कि संभवतः स्वामित्व और अधिग्रहण में मूलभूत परिवर्तन होंगे. मेनन ने कहा कि लॉकडाउन का पहला चरण तब था जब लोगों को एहसास हुआ कि भविष्य के लिए चीजें बदलने जा रही हैं, दूसरा चरण तब था जब लोग बदलाव के लिए तैयार थे, तीसरा चरण वह है जहां अब हम हैं.
ऑनलाइन हो सकती है परिवार की बैठक
मीनाक्षी मेनन ने कहा कि व्यक्तिगत उपभोग ने भले ही किसी को जीवित रहने के लिए कुछ चीजों की जरूरत हो, लेकिन सामाजिक उपभोग शून्य है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक संबंधों में बदलाव हुए हैं. अब आप कभी भी परिवार को ऑनलाइन ला सकते हैं. किसी को व्यक्तिगत रूप से एक जगह से दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं है. परिवार की बैठक ऑनलाइन हो सकती है जहां कोई सीमा नहीं है. यही नहीं, आप किसी भी सदस्य को जोड़ सकते हैं.
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी के संबोधन से हुई. संबोधन के दौरान वाइस चेयरमैन कली पुरी ने कोरोना काल में महिलाओं के संघर्ष और सफलता का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे न्यूजीलैंड जैसे देश ने महिला प्रधानमंत्री की अगुवाई में कोरोना पर काबू पा लिया है.