कोरोना के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग रैली निकालेगा। हर सोमवार को निकलने वाली जागरूक रैली का नेतृत्व खुद महापौर प्रमिला पांडेय करेगी। इस दौरान एक-एक को जागरूक करेगी। मास्क लगाकर घर से निकले और शारीरिक दूरी बनाए रखे। साथ ही वैक्सीन जरूर लगाए। खुद भी लगाए और दूसरों को भी प्रेरित करें।
महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर अजय संखवार के साथ बैठक करके आदेश दिए कि सात जून सोमवार से हर हाल में जागरूक रैली निकाली जाए। पहले दिन नवीन मार्केट से होते हुए परेड, शिवाला, मेस्टन रोड, मूलगंज समेत अन्य इलाकों में होती हुई रैली बिरहाना रोड पर समाप्त होगी। चार किलोमीटर लंबी रैली चलेगी। इस दौरान एक-एक घर, एक-एक दुकान और रास्ते में चल रहे लोगों को वैक्सीन जरूर लगाने के प्रेरित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगाए और खुद और शहर को कोरोना से सुरक्षित रखे। महापौर ने बताया कि साथ ही सड़क और नाली की सफाई भी होती चलेगी। इसके अलावा स्प्रे मशीन लगाकर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश दिए कि हर सोमवार का जोनवार खाका तैयार कर लिया जाए, ताकि यह अभियान निरतंर चलता रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। वहीं नगर निगम जोन के अधिकारियों ने सभी कर्मियों को साफ-साफ कह दिया है कि काम करने में किसी प्रकार की ढिलाई न करें। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस दौरान कई जगह अब जनता भी पूरी तरह से जागरूक हो गई।