कोरोना वायरस(#coronavirus) आज का update
*कोरोना वायरस(#coronavirus) (WHO) महामारी घोषित
विश्व स्वास्थ्य संगठन *डब्ल्यूएचओ*(WHO), ने कोरोना(#coronavirus) को महामारी घोषित किया
*बड़ी खबर है कि मशहूर हॉलिवुड(Hollywood) ऐक्टर टॉम हैंक्स(Tom Hanks) और उनकी पत्नी को भी कोरोना(#coronavirus) ने अपनी चपेट में ले लिया है। एक दिन पहले ही खबर आई थी कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री कोरोना(#coronavirus) से पीड़ित हैं और अब यह वायरस हॉलिवुड(Hollywood) पहुंच चुका है। मशहूर ऐक्टर टॉम हैंक्स(Tom Hanks) और उनकी पत्नी रिटा विल्सन को टेस्ट में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है।
*प्रेसिडेंट नेतन्यहू के बाद अब फ़्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मकरोन(Macron) ने भी कोरोनवाइरस (#coronavirus) से बचाव के लिए नमस्ते(Namaste) अभिवादन को अपनाया है। मकरोन(Macron) ने भारत(India) के नमस्ते(Namaste) को केवल कोरोनवाइरस (#coronavirus) के बाद नहीं अपनाया वरन अपनी भारत(India) यात्रा 2018 के बाद से उन्होने नमस्ते(Namaste) अभिवादन को कभी छोड़ा ही नहीं।
*लखनऊ(Lucknow) में पहला केस कोरोनवाइरस (#coronavirus) संक्रमण की पुष्टि
कनाडा से लखनऊ(Lucknow) आई एक महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस (#coronavirus) की पुष्टि केजीएमयू की जांच रिपोर्ट से हुई है। महिला केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। महिला के 9 सदस्यों के परिवार को निगरानी में रखा गया है। फिलहाल महिला के पति को अलग वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।