कोरोना संक्रमण की उल्टी गिनती शुरू, राज्‍य में मिले 11 नए मामले

देहरादून, कोरोना संक्रमण की उल्टी गिनती शुरू होने के बाद अब गिने-चुने ही मामले सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के 13 जिलों में कोरोना के सिर्फ 11 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि, ना के बराबर व्यक्तियों के संक्रमित पाए जाने के बावजूद एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

जांच की रफ्तार जरूर बेहद कम रही

प्रदेशभर में 1300 व्यक्तियों की जांच की गई और 0.84 प्रतिशत की दर से 11 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। होली पर्व के चलते जांच की रफ्तार जरूर बेहद कम रही।

सर्वाधिक चार नए मामले देहरादून में

अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में आंकड़ा शून्य रहा। सर्वाधिक चार नए मामले देहरादून में पाए गए। हरिद्वार, नैनीताल में दो व्यक्ति, चमोली, पौड़ी व ऊधमसिंह नगर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 341

प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर करीब 96 प्रतिशत पहुंच गया है और सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 341 रह गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com