कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में UP में 223 की मौत व रिकॉर्ड 38055 नए मामले आए

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में रोज ही अपना रौद्र रूप दिखा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों का जो आंकड़ा आया है, वह बेहद ही डराने वाला है। तमाम उपाय के बाद भी मौत की संख्या के साथ ही नए संक्रमितों का आंकड़ा लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है। इसके बीच अस्पतालों में बेड, इंजेक्शन, ऑक्सीजन और दवा की भयंकर कमी है।

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 38055 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसी बीच में 223 लोगों की सांसे भी थम गई हैं। अस्पतालों के साथ ही दुकानों पर ऑक्सीजन की भीषण किल्लत के बीच में कोरोना वायरस की दूसरी स्ट्रेन फेफड़ों पर हमला बोलकर लोगों की सांस ही थाम दे रही है। लोग ठगे से महसूस कर रहे हैं और डॉक्टर्स असहाय और लाचार होते जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में इलाज के बाद 23,231 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या संक्रमितों की संख्या करीब पौने तीन लाख है। इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है और अब तक 10959 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 7,52,211 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कल प्रदेश में 2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 3,95,40,989 सैंपल्स की जांच की गई है।

लखनऊ की हालत सबसे दयनीय: प्रदेश में राजधानी लखनऊ की हालत सबसे दयनीय है और दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही है। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 42 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5461 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में फिलहाल 53143 एक्टिव केस हैं और कुल मिलाकर 1648 लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी में 2786 नए संक्रमित मिले हैं जबकि दस लोगों ने 24 घंटे में दम तोड़ा है। कानपुर में 13 लोगों की मौत हुई है और 2040 संक्रमित मिले हैं। प्रयागराज में लखनऊ के बाद सर्वाधिक 15 मौत हुई है। यहां पर 1468 नए संक्रमित मिले हैं। आगरा में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 घंटे में 409 नए संक्रमित केस सामने आए हैं।

मेरठ में 1745, मुरादाबाद में 1351, गोरखपुर में 1344, बरेली में 1024, गौतमबुद्धनगर में 970, झांसी में 955, गाजीपुर में 940, जौनपुर में 732, लखीमपुर खीरी में 644, गाजियाबाद में 585, चंदौली में 522 तथा शाहजहांपुर में 501 नए संक्रमित मिले हैं।

वैक्सीनेशन भी जारी: प्रदेश में अब तक 96,79,557 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इसके साथ ही वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक 19,43,675 लोग ले चुके हैं।

रेमडेसिविर उपलब्ध : अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर के अब तक 18,000 इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं। रेमडेसिविर के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि डॉक्टर की दवा की पर्ची दिखाने पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाए ताकि होम आइसोलेशन में लोगों को परेशानी न हो। प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है। जिसके माध्यम से अस्पतालों को कब, कहां, कितनी ऑक्सीजन जा रही है, इसकी निगरानी की जा रही है। ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com