कोर्ट रूम में दो जॉली देंगे कॉमेडी का ट्रिपल डोज

आने वाले समय में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 फिल्म में में नजर आएंगे। इस कोर्टरूम ड्रामा में उनके साथ अभिनेता अरशद वारसी भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
लंबे समय से जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में अब मेकर्स की तरफ से इस मूवी का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखने के बाद जॉली एलएलबी 3 के लिए आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। आइए एक जानते इस बार जॉली क्या गुल खिलाना वाला है।

जॉली एलएलबी 3 का लेटेस्ट टीजर रिलीज
साल 2013 में निर्देशक सुभाष कपूर की अगुवाई में बॉलीवुड में जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी का आगाज हुआ। पहले पार्ट में अरशद वारसी और तो दूसरे में अक्षय कुमार लीड रोल में दिखें। लेकिन अब मेकर्स ने तगड़ा प्लान बनाया है और इन दोनों कलाकारों को तीसरी पार्ट यानी जॉली एलएलबी 3 में एक साथ लेकर आए हैं।

12 अगस्त मंगलवार को जॉली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसकी घोषणा सोमवार को ही कर दी गई है। फिल्म के टीजर को दिखाया गया है कि कानपुर और मेरठ के जॉली इस बार कोर्ट रूम में आमने-सामने होंगे। जो इस मूवी का रोमांच बढ़ाने के लिए काफी है।
इस मूवी में अक्षय और अरशद के अलावा अभिनेता सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जज साहब सुंदर लाल त्रिपाठी के किरदार में पिछले दो भागों में सौरभ ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से हर किसी का दिल जीता है।

कब रिलीज होगी जौली एलएलबी 3
जॉली एलएलबी 3 का टीजर को देखने के बाद ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और इस मूवी की रिलीज के लिए बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ये कॉमेडी फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की दो मूवीज रिलीज की जा चुकी है जो की बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुए। ऐसे में फिल्म की तीसरी किस्त से भी इसी तरह की उम्मीद बनी हुई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com