डायरेक्टर विशाल मौर्य और देबी प्रसाद लेंका ने ‘बी फॉर बुंदेलखंड’ नाम की फिल्म बनाई है जिसे कलक्तता इंटरनेशनल कल्ट फिल्म फेस्टिवल में काफी सरहाना मिली है। इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर को इसके लिए ‘बेस्ट डेब्यू फिल्ममेकर’ का अवॉर्ड भी दिया गया है। अब ये फिल्म ‘गोल्डन फॉक्स अवॉर्ड्स’ में जाने को भी तैयार है। ये समारोह अक्टूबर 2017 में कोलकाता में आयोजित किया जाएगा।
अब अजय देवगन के बाद ‘बादशाहो’ के नए पोस्टर में दिखे इमरान हाशमी
‘बी फॉर बुंदेलखंड’ विशाल मौर्य और देबी प्रसाद लेंका की पहली फीचर फिल्म है। ये फिल्म किसानों पर आधारित है जिसके लिए मेकर्स ने ऐसे क्षेत्र को चुना है जो ज्यादातर सूखा प्रभावित रहता है। फिल्म में इसे ‘बुंदेलखंड’ का नाम दिया है।
ये एक पिता राम सिंह और उसके बेटे लल्ला की कहानी है जिनके विचार आपस में नहीं मिलते हैं। राम सिंह किसान होते हैं और सिर पर कर्जा होता है जिसे निपटाने के लिए उनका बेटा जमीन बेचने के लिए कहता है। लेकिन राम सिंह उसे जमीन बेचने की मंजूरी नहीं देता और लल्ला गांव छोड़ कर जाने लगता है। वहीं राम सिंह खुद को फांसी लगा लेता है।
फिल्म में नेमी चंद्र झा, भरत चावला और मॉमिता नंदी की एक्टिंग देखने को मिलेगी।