• सीएम योगी की अथक कोशिशों से यूपी में लेवल – 1, लेवल – 2 और लेवल – 3 के एक लाख बेड तैयार
• सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के हर 75 जिले में लेवल – और लेवल – 2 के अस्पताल पूरी तरह तैयार
• प्रदेश में लेवल – 3 के भी 25 अस्पताल तैयार
• कोरोना के सामान्य मरीजों के लिए लेवल – 1 और लेवल – 2 के अस्पताल
• कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए तैयार हुए हैं लेवल – 3 के अस्पताल
• लेवल – 1 के अस्पतालों में सामान्य बेड के अलावा आक्सीजन की भी व्यवस्था
• लेवल – 2 के अस्पतालों में बेड पर आक्सीजन के साथ कुछ में वेंटिलेटर की भी व्यवस्था
• लेवल – 3 के अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू और डायलसिस की व्यवस्थाओं समेत गंभीर मरीजों के लिए हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं
• टीम – 11 की बैठक में सीएम योगी कर रहे हैं दूसरे राज्यों से आई कामगारों व श्रमिकों की बड़ी संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा
• कोरोना से ड़ट कर मुकाबले के लिए सीएम योगी ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में झोंके सारे संसाधन
• अब यूपी में प्रतिदिन होंगी दस हजार जांचें, सीएम योगी ने अफसरों को दिया लक्ष्य – 15 जून तक 15000 प्रतिदिन, 20 जून तक 20 हजार प्रतिदिन जांच कराएं
• तेजी से जांचें कराने के लिए प्रदेश में हर जनपद में टेस्टिंग लैब स्थापित करने के सीएम श्री योगी के निर्देश
• कोरोना के पहले केस के वक्त अकेले केजीएमयू में थी सिर्फ 50 टेस्ट की व्यवस्था, सीएम श्री योगी के प्रयासों से ढाई महीने के भीतर यूपी में अब दस हजार प्रतिदिन जांचें शुरू
• प्रदेश में अब 30 टेस्टिंग लैब भी स्थापित
• सीएम योगी के स्पष्ट निर्देश, हर जनपद में प्रभावी रूप से चलाए जाएं लेबल – 1 और लेबल – 2 के कोविड अस्पताल
• प्रदेश के हर जनपद में पहुंचाए गए पर्याप्त वेंटिलेटर
• कोरोना के पहले केस के वक्त यूपी के 36 जनपदों में नहीं थे वेंटिलेटर
• हर जनपद में पर्याप्त वेंटिलेटर देने के लिए सीएम योगी ने लाकडाउन के दौरान नोएडा में स्थापित कराई वेंटिलेटर निर्माण की यूनिट
• यूपी में ही बनवाए बेहद सस्ते और पोर्टेबल वेंटिलेटर
• 12/ 14 लाख में वेंटिलेटर खरीदने की जगह यूपी में ही तैयार कराए सिर्फ 1.5/2 लाख कीमत में पोर्टेबल वेंटिलेटर