फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ अयोध्या की ओर से सांसद लल्लू सिंह को प्रधानमंत्री कोविड फंड के लिए एक लाख एक हजार रुपये का ड्राफ्ट एवं दो हजार मास्क सौंपा गया। फेडरेशन के संरक्षक एवं पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी ने सांसद को मोदी गमछा भी सौंपा। उन्होंने कहा, कोरोना से बचाव में मास्क अथवा गमछा महत्वपूर्ण है और उसका अनिवार्य रूप से पालन करें। अध्यक्ष रतन सिंह ने कहा, बचाव के लिए सरकार की ओर से निर्दिष्ट नियमों का अक्षरश: पालन किया जाना चाहिए। सांसद ने कोरोना से बचाव की लड़ाई में फेडरेशन की ओर से किये जा रहे प्रयासों पर संतोष जताते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर फेडरेशन से जुड़े कई सदस्य मौजूद रहे।