यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने कहा है कि उसे कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड(Covishield) की निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से प्राधिकरण के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है। यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि यूरोपीय संघ में इस्तेमाल के लिए कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का मूल्यांकन करने के लिए इस वैक्सीन की निर्माता कंपनी को ईएमए को एक औपचारिक विपणन प्राधिकरण आवेदन जमा करना होगा जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।
बता दें कि यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने COVID-19 वैक्सीन के रूप में फाइजर-बायोएनटेक की कॉमिरनेटी(Comirnaty), मॉडर्न की स्पाइकवैक्स(Spikevax), एस्ट्राजेनेका की वैक्सजेवरिया(Vaxzevria) और जॉनसन एंड जॉनसन की जेनसेन(Janssen) को मंजूरी दे दी है।
कोविशील्ड(Covishield) की निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने पहले कहा था कि सीरम को एक महीने में अपने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के लिए यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) से मंजूरी मिलने का भरोसा था। इंडिया ग्लोबल फोरम 2021 में बोलते हुए पूनावाला ने कहा कि यह कोई विवाद नहीं है। यह सिर्फ अनुपात से उड़ाया गया है और वैक्सीन पासपोर्ट का मुद्दा देशों के बीच पारस्परिकता के आधार पर होना चाहिए। पूनावाला ने कहा कि ईएमए हमें आवेदन करने के लिए कहने में बिल्कुल सही है जो हमारे पास एस्ट्राजेनेका, हमारे भागीदारों के माध्यम से एक महीने पहले है और उस प्रक्रिया को अपना समय देना पड़ता है। यहां तक कि यूके एमएचआरए, डब्ल्यूएचओ ने अपना समय लिया और हमने ईएमए को आवेदन किया है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने सरकार से आग्रह किया है कि ईयू कोविड-19 टीकाकरण पासपोर्ट में कोविशील्ड टीके को शामिल करने की अनुशंसा यूरोपीय संघ एवं अन्य देशों से की जाए। बता दें कि यूरोपीय संघ औषधि एजेंसी (ईएमए) ने केवल चार टीके — फाइजर/बायोएनटेक के कोमिरनैटी, मॉडर्ना, एस्ट्रा जेनेका-ऑक्सफोर्ड के वैक्सजेरविरीया एवं जॉनसन एंड जॉनसन के जानसेन को मंजूरी दी है और जिन लोगों को ये टीके लगे हैं उन्हें ही टीकाकरण पासपोर्ट मिलेगा और महामारी के दौरान ईयू के अंदर यात्रा की अनुमति मिलेगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features