टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगर बीसीसीआई नए कोच के चयन पर उनके विचार जानना चाहेगी, तभी वह इस पर अपनी राय देंगे. रवि शास्त्री भी अब कोच पद की दौड़ में हैं और कोहली की उनसे करीबी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह कोच पद के लिए उनकी पहली पसंद हो सकते हैं.
#Video: इस लड़के की हिम्मत देनी पड़ेगी दात, बेखौफ करता रहा अश्लील हरकत, लोग बनाते रहे वीडियो…
कोहली से जब नए कोच पर उनकी राय पूछी गई, तो उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. हम एक टीम के तौर पर अपनी बात तभी रखेंगे जब बीसीसीआई हमें ऐसा करने के लिए कहेगा. इसके लिए एक प्रक्रिया है और इसमें व्यक्तिगत राय मायने नहीं रखती .’
#Video में देखें आज का रोमांस…एक ऐसा क्लब जहां लोग बना रहें है डॉल के साथ संबंध और ले अनोखा अनुभव
कोहली ने कहा, ‘यह एक प्रक्रिया है जिससे हम हमेशा गुजरते हैं और टीम के रूप में हम जिसका सम्मान करते हैं. यह ऐसा कुछ है जो टीम से कहा जा सकता है किसी अकेले व्यक्ति से नहीं. इस प्रक्रिया के रूप में जब भी यह होगा तब हम बीसीसीआई को अपना सुझाव देंगे.’ कोहली ने आगे कहा, अभी उनका लक्ष्य वेस्टइंडीज में सीरीज जीतना है.
सेक्स को लेकर क्या सोचती हैं लड़कियां ? देखिये इस VIDEO में क्या कहना है लड़कियों का…
उन्होंने कहा, ‘अभी हम एक सीरीज में खेल रहे हैं और हमारा ध्यान इस पर है. प्रक्रिया अपनी जगह पर है और जो बीसीसीआई के नियंत्रण में है. हम अभी किसी अन्य चीज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अभी हमारा फोकस सीरीज जीतने पर है और अगले मैच के लिए तैयार रहना है.’