कौन हैं जॉन टर्नस, जो बन सकते हैं एपल के नए CEO

एपल ने अपने उत्तराधिकार की तलाश तेज कर दी है। अभी एपल के CEO टिम कुक हैं और वह अगले साल की शुरुआत में ही CEO के पद से हटने की तैयारी कर रहे हैं। कुक ने 2011 से एपल पर सीईओ के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने स्टीव जॉब्स के पद छोड़ने के बाद CEO का पद संभाला था। स्टीव जॉब्स ने एपल की स्थापना एक गैराज से की थी।

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone निर्माता कंपनी जनवरी के अंत में अपनी अगली आय रिपोर्ट जारी होने तक, जिसमें महत्वपूर्ण अवकाश सीजन भी शामिल है, नए सीईओ की घोषणा करने की संभावना नहीं है।

टिम कुक का उत्तराधिकारी कौन होगा?
एफटी ने चर्चा से परिचित कई लोगों के हवाले से बताया कि एपल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन टर्नस (Who is John Ternus) को संभवतः कुक का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

जॉन टर्नस कौन है?
जॉन टर्नस वर्तमान में ऐप्पल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं और सीधे सीईओ टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं। वह सभी हार्डवेयर इंजीनियरिंग काम की देखरेख करते हैं, जिसमें iPhone, iPad, Mac, AirPods आदि पर काम करने वाली टीमें शामिल हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com