क्या अखिलेश यादव आजमगढ़ से लड़ेगें चुनाव

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के घोषणा के बाद राजनीति में जोर कोई न कोई नया मोड़ देखने को मिल रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी से एक बड़ी खबर है। चर्चा ऐसी है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की सीट आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।


अखिलेश रविवार को ऐलान किया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आजमगढ़ की जनता चाहेगी तो मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा। अखिलेश ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं और वह पीएम बनाने वाले हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में अखिलेश ने इशारों- इशारों में कहा है कि वह आजमगढ़ लोकसभा सीट चुन सकते हैं।

एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों का घर है और अगर वहां की जनता चाहेगी तो वह वहां से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि आजमगढ़ से अभी समाजवादी पार्टी के संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव सांसद हैं। अखिलेश ने कहा मोदी को हटाने का सवाल है क्योंकि बीजेपी देश का नुकसान कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी की सरकार आई तो उनका घर खाली करवा लिया गया। अधिकारियों से मेरे घर में लगी टोंटी तक निकलवा ली गई। अब मैंने तय किया है कि एसपी की सरकार आएगी तो वह उन्हीं अधिकारियों से चिलम निकलवाएंगे। अपने छोटे भाई की पत्नी को टिकट न दिए जाने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि गठबंधन में समाजवादी पार्टी के पास कम सीटें आई हैं। ऐसे में वह हर किसी को सीट नहीं दे सकते थे।

अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी पर परिवारवाद का भी आरोप लगता है इसलिए उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को टिकट नहीं दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि वह किसे पीएम बनाएंगे। हालांकि पीएम कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि वह नाम नहीं बताएंगे बस उन्होंने तय कर लिया है। अखिलेश ने कहा कि वह बस इतना कहना चाहेंगे कि देश का पीएम नया होगा और यूपी से होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com