एपल का प्रीमियम फोन यानी आईफोन कई सालों बाद आज भी लोगों का चहेता बना हुआ है। आईफोन का डिजाइन और फीचर्स इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन से अलग बनाता है। यही वजह है कि आईफोन यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मगर आईफोन चलाने वाले काफी लोग इसकी कुछ खासियतों के बारे में नहीं जानते हैं। क्या आईफोन यूजर्स विंडोज पीसी के जरिए फोन कॉल कर सकते हैं।
एपल देता है खास इकोसिस्टम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन में यह क्षमता है कि वह विंडोज पीसी और लैपटॉप के जरिए फोन कॉल और मैसेज भेज सकते हैं। मगर इस सुविधा का लाभ लेने के लिए माइक्रोसॉफ्ट फोन लिंक एप की मदद लेनी होगी।
एपल इकोसिस्टम के तहत आईफोन, मैक और आईपेड को अंदरुनी तौर पर कनेक्ट किया हुआ है। एपल ने इन सबको आपस में जोड़ा हुआ है, इस वजह से विंडोज 11 में इस सुविधा का फायदा आसानी से उठाया जा सकता है।
क्या है विंडोज पीसी से कॉल करने का प्रोसेस
- आईफोन का इस्तेमाल करते हुए विंडोज पीसी से किस तरह से फोन कॉल कर सकते हैं, आगे जानिए
- सबसे पहले विंडोज पीसी और आईफोन में माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में लॉगइन करें। इसके साथ ही दोनों डिवाइस में ब्लूटूथ को ऑन करें।
- आईफोन के एपल स्टोर में जाकर लिंक टू विंडोज एप को इंस्टाल करें।
- वहीं, विंडोज 11 में यह एप पहले से ही इंस्टाल होकर आता है। अगर पहले से इंस्टाल नहीं है तो आप इसे इंस्टाल कर सकते हैं। अगर आपको एप नहीं मिलता है तो आप सेटिंग में जाकर सर्च कर सकते हैं।
- आईफोन को विंडोज पीसी से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ के जरिए दोनों पेयर्स को जोड़ने के लिए स्क्रीन पर दिखाई दिए जाने वाले प्राम्प्ट को फॉलो करें।
- दोनों डिवाइस पेयर्स हो जाएं तो तो इसके फोन कॉल के विकल्प को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद ध्यान दें कि दोनों डिवाइस में ब्लूटूथ अच्छे से कनेक्ट हो जाएं।
- ऐसा करने के बाद आपको जिस कॉन्टैक्ट से बात करनी है, उसका नंबर दर्ज करें। मगर इस दौरान आपको ध्यान रखना है कि आईफोन को विंडोज पीसी से ज्यादा दूर लेकर नहीं जाना है, वरना कनेक्शन में दिक्कत आ सकती है।