हाल ही फोटोशूट के चल रहे इस सीजन में अगला नम्बर फैशल मॉडल कारमेन पेजाडु का लगा है। बता दें कि कारलीन दुनिया कि टॉप मॉडलों में से एक हैं। हाल ही में कारलीन ने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ फोटोज़ शेयर किए हैं जिन्हे देखकर मानों शोसल मिडिया में तहलका मच गया है। आपको बता दें कि कारमेन ज्यादातर फोटोज़ में बीच पर नज़र आ रहीं हैं।
कारमेन यूरोप की मॉडल है और महज़ 15 साल की उम्र से उन्होंने थिएटर करना शुरु कर दिया था। कारमेन ने अभी तक ‘एली’, ‘W’ और ‘हार्पर बाजार’ जैसे कई बड़ी मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया है। तो आइए हम आपको ले चलते हैं कारमेन के इस नए फोटोशूट की गेलेरी में और यकीन मानिए आप उनके फैन हो जाएंगे।