कहते हैं पानी का कोई रंग नहीं होता, लेकिन एक झील ऐसी भी है जिसका पानी गुलाबी रंग का है। ये झील दुनिया भर में अपने गुलाबी रंग की वजह से जानी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस झील का पानी गुलाबी क्यों है। अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का हिलर लेक पूरी दुनिया में अपने गुलाबी पानी के लिए मशहूर है। ऑस्ट्रेलिया यूं तो अपने ग्रेट बैरियर रीफ के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है पर यहां की हिलर लेक धीरे-धीरे घुमक्कड़ों को अपनी ओर खींच रही है।
यह झील बाकी झीलों के मुकाबले आकार में काफी छोटी है और इसका क्षेत्रफल केवल 600 मीटर का है। झील चारों तरफ से पेपरबार्क और यूकेलिप्टस पेड़ों से घिरी हुई है। लेकिन लोग यहां इसके गुलाबी रंग को देखने पहुंचते हैं।
इस लेक के गुलाबी रंग होने के पीछे एल्गी और बैक्टीरिया हैं। हालांकि एल्गी और बैक्टीरिया होने के बावजूद ये मानव और वन्य जीवन को किसी तरह की नुकसान नहीं पहुंचाता।
डेड सी की ही तरह हिलर लेक में भी नमक की मात्रा काफी ज्यादा है जो इसे एक सलाइन लेक बनाते हैं। ज्यादा नमक होने के बावजूद यह झील तैराकी के लिए एकदम सुरक्षित है।
कहा जाता है कि इस झील की मौजूदगी के रिकॉर्ड्स सबसे पहले ऑस्ट्रेलियननैविगेटर मैथ्यू फ्लिंडर्स के जर्नल्स में मिले थे। बस तभी से यह झील मशहूर हो गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features