जिन लोगो की स्किन ड्राई होती है उनको सर्दियों के मौसम में बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है, इस मौसम में उनकी बॉडी से नेचुरल आयल निकलना बंद हो जाता है जिससे उनकी स्किन और भी ज़्यादा रूखी और खिंची-खिंची सी दिखायी देने लगती है. इसलिए इस मौसम में स्किन को मॉइश्चराइज किया जाना बेहद ज़रूरी होता है, इस मौसम में ज़्यादातर लड़कियों को एडियों के फटने की समस्या हो जाती है, जो देखने में बहुत ही ख़राब लगती है, कभी कभी तो फ़टी एड़ियों के कारण लोगो के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है, इसलिए इस मौसम में एड़ियों की एक्स्ट्रा केयर करना बहुत ज़रूरी होता है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे तेलों के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से सर्दियों के मौसम में भी आपकी एड़ियां कोमल और मुलायम बनी रहेगी,दिमाग को कंप्यूटर से भी तेज बना देती है ये दोनों चीजे….
1- अगर आप अपने पेरो की एड़ियों को सर्दियों के मौसम में भी नरम और मुलायम बनाना चाहते है तो इसके लिए बेबी ऑइल का इस्तेमाल करे, बेबी आयल में भरपूर मात्रा में लिक्विड पैराफिन मौजूद होता है, जिससे आपके पैरो की स्किन कोमल हो जाती है, इसे इस्तेमाल करने के लिए नहाने के तुरंत बाद इसे अपने पैरो पर लगाकर हलके हाथो से मसाज करे, नियमित रूप से ऐसा करने से आपके पैरो की एड़ियां बच्चो के स्किन जैसी मुलायम और कोमल बन जाती है.
2- स्किन के लिए सरसो के तेल का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है, इसके इस्तेमाल से फ़टी एड़ियों की समयसा भी दूर हो जाती है, इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले सरसो के तेल को थोड़ा सा गर्म कर ले, फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दे, अब रोज रात को सोने से पहले इस तेल से अपने पैरो की मसाज करे, आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा तिल का तेल भी मिला सकती है,
3- फ़टी एड़ियों को ठीक करने के लिए जोजोबा आयल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, इस तेल से पैरो की मसाज करने से फ़टी एड़ियां बहुत जल्दी ठीक हो जाती है,