अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म मनमर्जियां की रिलीज डेट केंसिल कर के हफ्ता भर पहले कर दी गई है. ये फिल्म एक प्रेम कहानी है जो पंजाब की एक जगह पर आधारित है. फिल्म की रिलीज 21 सितंबर से हटा कर 14 सितंबर, 2018 कर दी गई है.
दरअसल फिल्म पहले 21 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दिन एक दूसरी फिल्म की रिलीज के कारण इस फिल्म की रिलीज को 1 हफ्ते पीछे ढकेल दिया गया. ये दूसरी फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू है.
फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी हैं. फिल्म टी सीरीज के बैनर तले बनी है और इसका निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. कयास यही लगाए जा रहे हैं कि इसी फिल्म के कारण ही मनमर्जियां की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ अनुराग की फिल्म की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन और और तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा विक्की कौशल भी एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हुए दिखेंगे. दोनों के आस-पास रिलीज होनें से इनकी कमाई में कितना असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features