मलाइका अरोड़ा और उनके पूर्व पति अरबाज खान के बीच पिछले साल मई में आपसी सहमति से तलाक हो गया था। दोनों को तलाक के बाद भी एक साथ घूमते फिरते और समय बिताते देखा गया था। मलाइका ने कई बार कहा भी है कि वे और अरबाज अब भी अच्छे दोस्त भी हैं। अब खबरे हैं कि दोनों फिर से एक साथ आ सकते हैं।
एक टॉक शो में मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा एक साथ पहुंचीं। जब अमृता से उनकी बहन को इंट्रोड्यूस करने के लिए कहा गया तो उन्होंने बिना समय गवाएं कहा, ‘मलाइका अरोड़ा खान।’ इसके बाद से ये खबरें लगातार आ रही हैं कि मलाइका और अरबाज फिर एक साथ आ सकते हैं।
बता दें कि पहले यह बताया जा रहा था कि अरबाज खान और मलाइका के बीच तलाक का सबसे बड़ा कारण एक्टर अर्जुन कपूर थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मलाइका और अर्जुन एक-दूसरे को चोरी छिपे डेट कर रहे थे। दोनों ने मीडिया के सामने एक-दूसरे का अच्छा दोस्त होने की बात भी स्वीकार की है।