क्या सूर्य देव को जल अर्पित करते समय आप ध्यान रखते हैं ये ज़रूरी बातें #tosastro
सूर्य देव को नियमित जल चढ़ाने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही व्यक्ति आध्यात्मिकता की ओर उन्मुख होता है। सूर्य उपासना करने से सकारात्मक विचार और मन शुद्ध होता है। #tosastro
कई बार तो ऐसा होता है कि हमारे आस पास बहुत सारी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है मन चिड़चिड़ा सा होने लगता है और लगता है सब कुछ नहीं खत्म हो गया आगे का जब रास्ता नहीं दिखाई देता है तो सूर्य उपासना जरूर करनी चाहिए। सूर्य देव आंतरिक मजबूती देते हैं सोचने समझने की क्षमता देते हैं बौद्धिक क्षमता को प्रबल करते हैं । गंगाजल देने से मन भी पवित्र और शुद्ध रहता है। आइये जानें वे खास बातें जो सूर्य को अर्घ्य देते समय हमें ज़रूर ध्यान रखनी चाहिए। #tosastro
1. सूर्य देव को प्रातः कितने बजे जल चढ़ाना चाहिए इसका ध्यान रखना आवश्यक है। प्रातः काल उठकर स्नान ध्यान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। अगर समय की बात करें तो सुबह के 8:00 बजे या उससे पहले ही आप सूर्य देव को जल चढ़ा दे। #tosastro
अगर यह कार्य ब्रह्म मुहूर्त में होता है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है अर्घ्य देते समय स्टील चांदी सीसे या प्लास्टिक के बर्तनों का पूजा पाठ में उपयोग बिल्कुल भी ना करें। काँसे के लोटे या गिलास से सूर्य देव को जल दें। #tosastro
2. सूर्य ग्रह को नौ ग्रहों में सबसे मजबूत गृह माना जाता है। अगर आप सूर्यदेव को अर्घ्य दे रहे हैं तो ध्यान रहे उस जल में ऐसी कोई भी चीज ना मिली हो जो निषेध हो। ज्यादातर लोग सूर्य को जल अर्पित करते समय गुड़ और चावल का प्रयोग करते हैं। इसका कोई महत्व नहीं है। कभी भी यह सामान सूर्य को अर्घ्य देते समय प्रयोग में ना लाएं। #tosastro
3. सूर्य देव को जल हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह कर देना चाहिए। अगर किसी भी दिन, ज्यादातर बरसात के दिनों में जब सूर्य नजर ना आए तो पूर्व दिशा की ओर मुँह कर उन्हें जल दे। #tosastro
4. जब भी आप सूर्य भगवान को जल अर्पित कर रहे हो या उनकी पूजा अर्चना करते समय पुष्प और अक्षत का प्रयोग न भूलें। ये भ्रम है कि सूर्य को जल देते समय पैर में जूतियाँ पहनने से उसका पाप लगता है, साथी का फल नहीं मिलता है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। #tosastro
5. सूर्य भगवान किसी भी उपासक की क्षमता को परस्पर तेज प्रदान करते हैं. अगर आप सूर्य देव को जल दे रहे हैं तो उनका जप जरूर करें क्योंकि यह विशेष लाभ देने वाला है। पूजा करते समय लाल वस्त्र धारण करे। अगर हो सके तो इसके बाद धूप दीप से सूर्य भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करें। #tosastro
Author: वंदना पांडे