कई लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि पहली बार ऐसा कोई जीव उनके सामने आया है। इस वीडियो फुटेज में इस ‘क्रिएचर’ का भयावह रूप दिखाया गया है। बता दें इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और शेयर कर चुके हैं।
जानकारी मिली है कि यह वीडियो इंडोनेशिया में फिल्माया गया है। यह उड़ने वाला कोई जीव है। इसका नारंगी शरीर और पीछे निकली नुकिली दैत्याकार पूंछ पर बालों का गुच्छा है जो इसे और डरावना बना रहा है।
बता दें इस वीडियो को फेसबुक पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। लोग इस पर अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दे रहें हैं। कोई इसे राक्षस कीट, तो कोई इसे एलियन जीव नाम दे रहा है। एक व्यक्ति ने मजाक में कहा “अगर मैंने यह अपने घर में देखा तो मैं अपने घर को ही जला दूंगा” इस पर एक और व्यक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए मजाक के लहजे में लिखा कि ‘उसे इस घर की चाबी सौंप दो और कह दो कि ये घर तुम्हारा है।’
एक व्यक्ति ने जानने कि लिए लिखा कि ‘आंखों को चुभने वाला ये कौनसा जीव है..?’ एक और व्यक्ति ने लिखा कि “यह क्या है …मैंने ऐसा ही कुछ बोलीविया में देखा था। यह एक दम एलियन जैसा दिखता है।”
lazerhorse.org की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कीट का नाम क्रिएटोनोटोस गैंगिस बताया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि ये कीट इंडोनेशिया, भारत, श्रीलंका, जापान, थाईलैंड, न्यू गिनी और क्वींसलैंड में पाया जाता है।
इस कीट की पूंछ से निकला अजीब बालों जैसा गुच्छ वास्तव में ‘कोरमाता’ कहा जाता है। रिसर्च में पाया गया है कि ये जीव इसे अपने साथी जीवों को आकर्षित करने के लिए उपयोग करते हैं। इनके शरीर पर ये अंग ‘फेरोमोन हाइड्रॉक्सीडैनाइडियल’ की गंध लेने से निकल आते हैं। यह सबसे कड़वे स्वाद वाले पौधों को अपने भोजन प्राप्त करते हैं।