अंग्रेज़ी का उन्नीसवां लेटर है S. हर लेटर के व्यक्ति में कोई न कोई गुण या दोष अवश्य होता है. आज हम उन्ही गुण और दोष के बारे में बात करेंगे. यदि आपका नाम भी S अक्षर से शुरू होता है या आपके किसी करीबी का नाम S से है, तो नीचे लिखे बिंदुओं को पढ़कर आप उन्हें और बेहतर तरीके से जान सकते हैं.
‘S’ नाम वाले व्यक्तियों के गुण और दोष
- किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान भी इनके पास होता है. इसका मतलब किसी भी व्यक्ति के साथ ये बहुत अच्छी रिश्तेदारी और दोस्ती बना कर रखते हैं और इन्हें पता होता है किसके साथ क्या व्यवहार करना है.
- S नाम वाले लोग काफी मेहनती होते हैं. ये किसी भी चीज़ को लेकर डरते नहीं हैं और डट कर किसी भी काम को करते हैं. ये बातों के इतने धनि होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो जाता है. यह किसी भी व्यक्ति को अपनी बातों से अपना दोस्त बना लेते हैं और उन्हें अपने कंट्रोल में कर लेते हैं.
- इन्हें जहां से जो ज्ञान मिलता है उसे हासिल करने की कोशिश करते हैं. किसी भी तरह की नॉलेज को सीखने से पीछे नहीं हटते और कोई भी नया काम करने से घबराते नहीं.
- S नाम वाले व्यक्ति काफी प्रभावशाली होते हैं. ये आसानी से किसी को भी इम्प्रेस कर लेते हैं.
- S नाम वाले व्यक्तियों का दिल साफ़ होता है. वह कुछ भी किसी से नही छुपाते. लेकिन इनका क्रोध इन्हें लोगों की नज़रों में बुरा बना देता है क्योंकि गुस्से में भी ये सच ही बोलते हैं.
- सत्य और अपने सिद्धांतों के लिए यह किसी से भी टकराने को तैयार होते हैं. ये किसी से डरते नहीं हैं और न ही किसी की शर्म करते हैं. इन्हें सच्चाई का साथ देना पसंद होता है.
- ये खुद को हर हाल में श्रेष्ठ साबित करना चाहते हैं. यह किसी भी डोर को बांधकर चलते हैं. सामाजिक जीवन में यह हंसमुख और मिलनसार होते हैं.
- ये लोग बहुत ही रचनात्मक होते हैं. किसी भी कार्य को अपने अंदाज़ में करना पसंद करते हैं. यह किसी की बातों में नहीं आते और हमेशा अपने मन की सुनते हैं. इन्हें भीड़ के साथ चलना पसंद नहीं होता.
- किसी भी परिस्थिति को ये लोग बहुत अच्छे से हैंडल करते हैं. इन्हें अपनी चीज़ें शेयर करना पसंद नहीं होता. यह दिल के बुरे नहीं होते बस जो भी है दिल में वह सच-सच बता देते हैं.
- S नाम वाले प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं. ये लोग जिसे भी प्यार करते हैं उसे दिल से चाहते हैं. ये लोग प्यार में पहल करने के लिए सोचते बहुत हैं.
- शादीशुदा जीवन ये अपना वर्चस्व बनाये रखने की कोशिश करते हैं. ये अपने पार्टनर को अपने से नीचे रखना पसंद करते हैं जिसके कारण दांपत्य जीवन में ताल-मेल की कमी होती है. ये बात महिलाओं के साथ ज़्यादा लागू होती है.
- विवाह के बाद S नाम की महिलाओं को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जबकि पुरुषों का जीवन विवाह के बाद अधिक सुखमय हो जाता है.