हवाना। क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो अपनी छोटी बहन अगस्तिना कास्त्रो की अंतिम यात्रा में शामिल हुए अगस्तिना का सर्जरी बाद की जटिलताओं की वजह से 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, कास्त्रो ने अपनी बहन एमा के साथ मंगलवार को हवाना से लगभग 800 किलोमीटर दूर बीरन में इस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन को श्रद्धांजलि दी।
उनकी अस्थियों को उनकी बड़ी बहनों रैमन और अंगेलीटा और माता-पिता लीना रूज और एंजेल कास्त्रो के साथ ही रखा गया है। सिर्फ फिदेल कास्त्रो की अस्थियों को ही परिवार के साथ नहीं रखा गया है।
गौरतलब है कि फिदेल का निधन 90 वर्ष की आयु में हो गया था। राउल ने अपने फिदेल के स्थान पर 2006 में देश की बागड़ोर संभाली थी। राउल जून में 86 वर्ष के हो जाएंगे।