क्रिकेटर मुनाफ पटेल को आज दिल्ली अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में बतौर अभियुक्त सम्मन भेजा. मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया ने दिल्ली के निवासी सुनील कुमार अग्रवाल की शिकायत पर यह आदेश दिया है.
मुनाफ को चुकाना पड़ेगा हर्जाना
इस शिकायत में पटेल और एक फर्म समेत सात अन्य अरोपियों को एक नवंबर या इससे पहले उपस्थित होने की बात कही गयी है.
अग्रवाल ने निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ शिकायत की. कि पिछले महीने मुनाफ और अन्य द्वारा दिया गया 25.50 लाख रूपये का चेक बाउंस हो गया था. पटेल इस फर्म के निदेशकों में से एक हैं.
सुनील अग्रवाल ने दावा किया कि मुनाफ पटेल को कानूनी नोटिस भेजा गया था. लेकिन वे भुगतान करने में विफल रहे. साथ ही अग्रवाल ने बताया कि सभी के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत है. क्रिकेटर और अन्य लोगों को बुलाते हुए अदालत ने कहा कि इस अपराधिक मामले में संज्ञान लेते हुए, मुनाफ और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 138 के तहत मुकदमा दायर किया गया है.