पत्नी हसीन जहां से विवाद को लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां एक और हसीन जहां मोहम्मद शमी पर आरोप पर आरोप लगा रही हैं, वहीं शमी ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पत्नी हसीन जहां के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शमी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में आरोप लवगाया है कि हसीन जहां ने उनसे शादीशुदा होने की बात छिपाई थी. उन्होंने अपने बच्चों के बारे में भी झूठ बोला था और उन्हें अपनी बहन की बेटियां बताया था. इस इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है और साथ ही कहा है कि हसीन जहां यह सब पैसे और प्रॉपर्टी के लिए कर रही हैं.एंटी-करप्शन यूनिट के सामने शमी की पेशी
मोहम्मद शमी ने कहा कि, बीसीसीआई ने इस मामले में बहुत जल्दी की हैं. उन्होंने कहा, ”मैंने खुद बीसीसीआई से कहा कि इस मामले की अच्छी तरह से जांच की जाए. उन्होंने कहा कि मैंने देश के खिलाफ कुछ नहीं किया है तो मुझे कोई डर नहीं है. ऐसे में मैं इस जांच को सपोर्ट करता हूं. बीसीसीआई सारे मामले की जांच करवा लें.” बता दें कि बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट के सामने आज शाम शमी की पेशी होने वाली है.
शमी की पत्नी का ‘हसीन’ राज बेपर्दा
हसीन जहां की पहली शादी के सवाल पर मोहम्मद शमी का कहना है कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता था. उन्होंने कहा, ”जब मेरी शादी हुई तब मुझे हसीन की शादी के बारे में नहीं पता था. शादी के कुछ वक्त बाद धीरे-धीरे हसीन जहां ने थोड़े-थोड़े राज खोलने शुरू किए. पहले उन्होंने कहा कि मेरी बहन का निधन हो चुका है और ये दोनों बेटियां उन्हीं की हैं.” शमी ने बताया कि जब तक उन्होंने खुद इस राज से पर्दा नहीं उठाया तब तक मेरे सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के यही पता था कि यह उनकी कजिन की बेटियां हैं. “