बैंगलुरू: क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर धमाका मचा रहे वीरेंद्र सहवाग के एक ट्विीट ने फैंस को रविवार को फिर से चौंका दिया। इस बार सहवाग ने विराट के रिटायरमेंट को लेकर एक ट्विीट किया था।
सहवाग ने रविवार को एक ट्विीट किया कल रिटायर हो रहा है विराट। सहवाग के इस ट्विीट से क्रिकेट फैंस कुछ क्षणों के लिए तो स्तब्ध हो गए कि ये क्या होने जा रहा है। लेकिन जब उन्होंने ट्विीट को पूरा पढ़ा तो उनकी जान में जान आई और उन्होंने राहत की सांस ली।
हुआ यूं कि सहवाग ने विराट कोहली नहीं बल्कि भारतीय सेना के जंगी जहाज आईएनएस विराट की बात कर रहे थे जो 30 साल तक सेवाएं देने के बाद सोमवार को रिटायर होने जा रहा है। सहवाग ने आईएनएस विराट का फोटो लगाते हुए ट्विीट किया था, कल रिटायर होने जा रहा है विराट। पुराने जहान कभी मरा नहीं करते, उनकी आत्मा जिंदा रहती है। भारतीय नौसेना को 30 साल तक सेवाएं देने के बाद आईएनएस विराट सोमवार को रिटायर होगा।