सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53.79 की औसत से 15 हजार 921 रन बनाए हैं। टेस्ट में इनके नाम 51 शतक, 68 अर्ध-शतक और 6 दोहरा शतक भी शामिल हैं। वहीं, वन-डे इंटरनेशनल में सचिन ने 463 मैच खेले हैं। उन्होंने 86.24 की औसत से 18 हजार 426 रन बनाए हैं। वन-डे में सचिन के नाम 49 शतक और 96 अर्ध-शतक शामिल है। इसके साथ ही सचिन ने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।
गौरतलब है कि टेस्ट, वन-डे और टी-20 क्रिकेट इंटरनेशनल में सचिन ने कुल मिलाकर 664 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल मिलाकर 34,357 रन, 100 शतक, 164 अर्ध-शतक और 201 विकेट हासिल किए हैं।
बता दें कि साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन अपने पहले मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिन्ना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सचिन बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वकार यूनिस की गेंद पर सचिन का कैच वसीम अकरम ने पकड़ा था। हालांकि ये मैच पाकिस्तान ने 7 रन से जीत लिया था। इस मैच टीम इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 87 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 80 रन पर ही सिमट गई थी।