पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर बिली इब्दुल्लाह का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका क्रिकेट करियर भले ही छोटा रहा, जहां उन्होंने साल 1964 से लेकर 1967 अपने करियर में सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले, लेकिन वह टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तान खिलाड़ी रहे।
इब्दुल्लाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1964 में टेस्ट डेब्यू किया था और पहली पारी में उन्होंने 166 रन बनाए थे। उन्होंने अपने साथी डेब्यूटेंट और विकेटकीपर अब्दुल कादिर के साथ 249 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। ये एक ऐसी साझेदारी रही, जिससे 1997 में आमिर सुहेल और इजाज अहमद ने तोड़ दिया।
Pakistan के पूर्व ऑलराउंडर Billy Abdulla का हुआ निधन
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर बिली इबादुल्ला (Billy Abdulla) ने अपने करियर में इसके अलावा केवल तीन और टेस्ट खेले, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 रन का था। इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक सफल बल्लेबाज थे। उन्होंने 27.28 की औसत से प्रथम श्रेणी 17,078 रन बनाए और 30.96 की औसत से 462 विकेट लिए। वहीं, 64 लिस्ट ए मैच में इब्दुल्लाह ने 829 रन बनाए और कुल 84 विकेट अपने नाम किए।
इबादुल्लाह ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों और 12 लिस्ट ए मैचों में में अंपायरिंग भी की। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एक प्राइवेट कोचिंग क्लेनिक भी चलाते थे। वहीं, उनका बेटा कसीम इब्दुल्लाह ने 31 क्लास गेम और 19 लिस्ट ए गेम खेले।
क्लब में इबादुल्ला के साथ खेलने वाले वार्विकशायर के अध्यक्ष डेनिस एमिस ने अपने पूर्व साथी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि वह एक खास क्रिकेटर थे, महानतम क्रिकेटरों में से एक और हमने साथ में बहुत मजेदार समय बिताया। वह कभी-कभी वास्तव में शरारती हो सकता है, लेकिन उसे जितना अच्छा मिलता है वह अपनी तरफ से पूरा योगदान देता है। वारविकशायर में हम उससे प्यार करते थे।