मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रमुख जोस मोरिन्हो ने कहा है कि मिडफील्डर जुआन माटा चोट के कारण पूरे सीजन के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।
अभी अभी: भाजपा को लगा सबसे बड़ा झटका, बड़े मंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी में मचा हडकंप…
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक मोरिन्हो ने कहा कि माटा को ग्रोइन इंजुरी है और बीते महीने उनका ऑपरेशन भी हुआ था लेकिन क्लब की मेडिकल टीम का मानना है कि माटा 21 मई को समाप्त हो रही लीग में अब उसके लिए खेलने की स्थिति में नहीं होंगे।
मोरिन्हो ने हालांकि कहा कि रविवार को चेल्सी के साथ ओल्ड टॉफर्ड में होने वाले अहम मुकाबले के लिए गोलकीपर डेविड दे गिया मैदान में वापसी करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डिफेंडर-क्रिस स्मालिंग और फिल जोंस मई के मध्य तक क्लब में वापसी करेंगे। ये खिलाड़ी चोट से उबर रहे हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					