फुट वियर भी हमारे फैशन में एक बहुत ही अहम् रोल निभाते है, खूबसूरत और डिज़ाइनर फुट वियर किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते है, आज हम आपको ऐसे ही कुछ फुट वियरस के बारे में बताने जा रहे है जो आपको एक स्टाइलिश लुक दे सकते है,
1- अगर आप वाइट ड्रेस वियर कर रही है तो इसके साथ मोतियों और खूबसूरत फूल से डेकोरेट किये हुए फुट वियर अच्छे लगेंगे, अगर इनके ऊपर गोल्डन कलर से डिजाइन किया गया है तो इससे आपके फुट वियर को और भी अच्छा लुक मिल सकता है,
2- अगर आप सबसे अलग और यूनिक डिजाइन की फुट वियर कैरी करना चाहती है तो इसके लिए ब्राउन कलर के धागे से बने फुट वियर पहने इन फुट वियर को आप जीन्स टॉप पर ट्राई कर सकती है.
3- आजकल मोतियों से डेकोरेटेड ब्लैक फुट वियर बहुत ट्रेंड में है, ये जीन्स टॉप व पजामी सूट पर अच्छा व डिफरेंट लुक देते है, इसके अलावा वाइट कलर के मोतियों से डेकोरेट किये फुट वियर पहन कर आप क्लासी लुक पा सकती है,
4- अगर आप एक खूबसूरत लुक पाना चाहती है तो इसके लिए यह वाइट और गोल्डन के कॉम्बिनेशन की फुट वियर कैरी करे,
5- आप चाहे तो वाइट कलर के स्टोन वाले फुट वियर को पहन कर स्टाइलिश लुक पा सकती है,