सभी लड़कियां अपनी फेवरेट बॉलीवुड दीवाज़ से फैशन टिप्स लेना पसंद करती हैं. साड़ी की बात करें तो बॉलीवुड डिवास में साड़ी का फैशन हमेशा से एवरग्रीन रहा है. बस उनके साड़ी पहनने का स्टाइल और ब्लाउज का डिजाइन समय के साथ बदलता रहता है. अगर आप साड़ी को नया ट्विस्ट देना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से ब्लाउज के डिजाइंस और कलेक्शन के टिप्स ले सकते हैं. बॉलीवुड हीरोइंस अपने सिंपल ट्रेडिशनल लुक को भी खूबसूरत इंडो वेस्टर्न लुक में बदलना बहुत अच्छे से जानते हैं.
आप बॉलीवुड हीरोइंस को अक्सर शर्ट पहने देखा होगा. बॉलीवुड हीरोइंस शर्ट को केवल जींस या शॉर्ट्स के साथ ही नहीं बल्कि साड़ी, स्कर्ट और लहंगे के साथ भी पहनते हैं. अगर आप अपनी ट्रेडिशनल वियर को नया लुक देना चाहते हैं तो शर्ट के साथ साड़ी, प्लाजो, पैंट और स्कर्ट के साथ ट्राई करें. इससे आपको क्लासी लुक मिलेगा. आज हम आपको शर्ट को साड़ी या अन्य ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ट्राई करने के स्मार्ट टिप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनाने से आप भीड़ में भी अलग नजर आएंगी.