आज हम आपको पनीर की एक ऐसी डिश बनाना सिखाएंगे जिसे देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। जी हां, आज हम आपको टेस्टी पनीर कटलेट बनाना सिखाएंगे।

पनीर हर किसी को खानी पसंद होती है इसलिये आज हम आपको पनीर की एक ऐसी डिश बनाना सिखाएंगे जिसे देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। जी हां, आज हम आपको टेस्टी पनीर कटलेट बनाना सिखाएंगे।
इस पनीर कटलेट में थोड़ा सा मैदा और पके हुए चावल मिलाएं जाते हैं, जिससे यह काफी क्रिस्पी बनती है। इस रेसिपी को आप स्नैक के तौर पर बना सकती हैं।
हमारा यकीन मानिये कि इस पनीर कटलेट को आपके बच्चे जरुर पसंद करेंगे। तो देर मत कीजिये और सीखिये इसको बनाने की विधि-
कितने- 8
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 15 मिनट
सामग्री-
- पनीर- 2 कप
- चावल- ½ कप
- नमक- स्वादअनुसार
- हरी मिर्च- 1½ चम्मच
- मैदा- ¼ कप
- धनिया- ¼ चम्मच
- शिमला मिर्च- ½ कप
- ब्रेड क्रंब- कोटिंग करने के लिये
- तेल- 2 चम्मच
बनाने की विधि-
1. पनीर को घिस लें और उसमें पका हुआ ठंडा चावल मिक्स करें। फिर उसमें मैदा, नमक और कटी हुई हरी मिर्च मिलाएं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features