जी हाँ!! अब खत्म हुआ इंतज़ार; आज से बैंको में मिलेंगे 500 रूपए के नए नोट बैंकों में नोट की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि सोमवार से पांच सौ रूपए के नए नोट बैंकों से लोगों को मिलना शुरू हो जाएंगे। इससे लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।
खत्म होगी मंदी
बैंकों में अभी सिर्फ 100 रुपये व दो हजार रुपये की नोट मिल रहे थे लेकिन दो हजार रूपए के नोट से ग्राहकों को खरीदारी में काफी दिक्कत हो रही थी। उन्हें खुले रुपये के लिए भटकना पड़ता था। बैंकों में पांच सौ रुपये के नये नोट आने से बाजार में छाई मंदी खत्म होने की उम्मीद है।
बढ़ सकती हैं कतारें
शनिवार को सभी बैंको ने पुराने नोट बदलने का काम किया था।इस दिन सिर्फ बुर्जुगों को ही नोट बदलने की छूट दी गई थी। वहीं रविवार को बैंक बंद थे, इसलिए सोमवार को बैंको में अतिरिक्त भीड़ व दबाव रहेगा। ऐसे में बैंको में अाज दिनभर भारी भीड़ रहने का अंदाजा है।
मालूम हो कि, केंद्र सरकार ने आठ नवंबर से 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट को बंद करने का निर्णय लिया था, और उसकी जगह 500 और 2000 रूपए के नये नोट जारी किए थे।