खरगोन। सीएम शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा जिले के भीकनगांव पहुंची। सीएम नेपानगर, बुरहानपुर, पंधाना और खंडवा सहित 7 स्थानों पर सभाओं को संबोधित करने के साथ रोड शो भी करेंगे। भीकनगांव में आयोजित सभा में उन्होंने सरकार द्वारा बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों के लिए चलाई गई योजनाओं का उल्लेख किया।
सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में सभी गरीबों के पास रहने के लिए घर होगा। इसके साथ ही उन्होंने मेधावी बच्चों के लिए चलाई जा रही योजना और गर्भवती महिलाओं के लिए दी जा रही सुविधाओं का उल्लेख किया। पिछले दिनों जनआशीर्वाद यात्रा पर हुए हमले के बाद यहां पुलिस ने सुरक्षा काफी कड़ी कर रखी थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features