
सोमवार को वह तीस हजारी स्थित क्वीन मेरी स्कूल से बच्चे के लिए एडमिशन का फॉर्म लेने गई थीं। फॉर्म लेने के बाद वह पैदल ही घर आ रही थी। खन्ना मार्केट में एक शख्स प्रतिमा से मिला और खुद को दिल्ली पुलिस का सिपाही बताया। उस शख्स ने प्रतिमा को अपने साहब से मिलने के लिए कहा। जब प्रतिमा उसके पास पहुंची तो उसने बताया कि कल इस जगह पर लूटपाट के दौरान एक शख्स की हत्या कर दी गई थी।
दिल्ली के पब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान शर्मनाक हादसे ने राजधानी को किया दागदार
इस जगह पर जेवरात पहनकर जाने वालों पर पुलिस जुर्माना लगा रही है। आरोपी ने बताया कि वह अपने कंगन उतारकर बैग में रख ले। मदद करने की बात कहकर आरोपी ने प्रतिमा के हाथ से चार सोने के कंगन उतार लिए। आरोपी ने कंगन को कागज में लपेट कर प्रतिमा को सौंप दिए। प्रतिमा ने कुछ दूर जाने पर कागज को खोलकर देखा तो उसमें नकली चूड़ियां थीं। उसने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि उसके कंगन साढ़े चार तोले के थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features