बार्सिलोना समुद्र और पहाड़ के बीच बसा हुआ स्पेन का बहुत ही खूबसूरत शहर है। कहते हैं ये शहर कभी सोता नहीं। दिन जैसी ही चहल-पहल यहां रात में भी देखने को मिलती है। शहर में घूमने-फिरने के अलावा खाने-पीने के भी इतने ऑप्शन्स मौजूद हैं जिनका स्वाद लेते-लेते शायद आप थक जाएं लेकिन ये नहीं खत्म होने वाले।
तो अगर आप भी फूडी की कैटेगरी में शामिल हैं तो ‘La Boqueria’ जरूर आएं जहां आपको बार्सिलोना के बेहतरीन खाने-पीने के मार्केट मिलेंगे। यहां कैसे आपका वक्त निकल जाएगा आपको पता भी नहीं लगेगा। तरह-तरह की डिशेज़ को चख सकते हैं और अगर कुछ अच्छा लग रहा है तो उसे पैक भी करा सकते हैं। रेस्टोरेंट्स और बार में आप टेस्टी और स्मूद डिंक्स को अकेले, फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ आराम से बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।एक और खास बात जो बार्सिलोना में देखने को मिलेगी वो है यहां आप खाने को चखने के अलावा उसे बनाना भी सीख सकते हैं। हैं ना कमाल की बात! जी हां, बिल्कुल यहां के ‘bcnKITCHEN’ में आप स्पेनिश लंच बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो बार्सिलोना शहर द्वारा कराए जाने वाले जायके के सफर में भी शामिल हो सकते हैं जहां लोकल स्ट्रीट फूड्स से लेकर ड्रिंक्स तक हर कुछ ट्राय कर सकते हैं। 2 से 3 घंटे के इस टूर में रेस्टोरेंट्स से लेकर मार्केट्स हर एक जगह को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है।