अगर आप भी एक आईफोन 7 यूजर हैं और आपके फोन में इलाके में नेटवर्क होन के बावजूद No Service मैसेज आ रहा है तो यह खबर आपके काम की है। Apple ने iPhone 7 में आ रही इस समस्या को फ्री में ठीक करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा है कि नो सर्विस की समस्या सितंबर 2016 से फरवरी 2018 के बीच तैयार किए गए आईफोन 7 में आ रही है। इस अवधि में बने फोन चीन, हांगकांग, जापान, मकाउ और अमेरिका में बिके हैं।
कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा है कि नो सर्विस की समस्या सितंबर 2016 से फरवरी 2018 के बीच तैयार किए गए आईफोन 7 में आ रही है। इस अवधि में बने फोन चीन, हांगकांग, जापान, मकाउ और अमेरिका में बिके हैं।
जिन आईफोन 7 में यह दिक्कत आ रही है उनका मॉडल नंबर A1660, A1780, A1660 और A1779 है। चीन में बिके आईफोन 7 का मॉडल नंबर A1660 और A1780, हांगकांग, मकाउ और अमेरिका में बिके फोन का मॉडल नंबर A1660 और जापान में बिके फोन का मॉडल नंबर A1779 है।
कंपनी ने कहा है कि अगर आपके फोन में नो सर्विस की समस्या आ रही है तो वह फोन का फ्री में रिपेयर करेगी। एप्पल बकायदा अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिए सूचित करेगी और अगर ग्राहकों को मार्च 2018 के अंत तक ई-मेल नहीं मिलता है तो उन्हें कंपनी से सम्पर्क करना होगा।