देश में भले ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. दूसरी तरफ, रुपये में भी डॉलर के मुकाबले कमजोरी बरकरार है. लेकिन इन चुनौतियों का असर महंगाई पर होता नहीं दिख रहा है.
खुदरा महंगाई के बाद अगस्त में थोक महंगाई दर (डब्लूपीआई) भी घटी है. अगस्त में यह 4.53 फीसदी रही है. जुलाई में डब्लूपीआई 5.09 के स्तर पर थी.
बता दें कि इसी महीने खुदरा महंगाई में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर 10 माह के निचले स्तर पर पहुंची है.
अगस्त में रिटेल महंगाई 3.7 फीसद पर रही है. यह जुलाई के मुकाबले काफी कम है. जुलाई में यह 4.2 फीसदी के स्तर पर रही थी.
दरअसल अगस्त में खाने-पीने की चीजों की महंगाई घटी है. इसका सीधा फायदा खुदरा महंगाई घटने के तौर पर मिला है. अगस्त में खाद्य महंगाई दर 1.37 फीसदी से घटकर 0.29 फीसद हुई है.