दुनिया के कई आर्कियोलॉजिस्ट्स को खुदाई के दौरान नई चीजें मिलती आई हैं। ये चीजें सदियों पहले किसी ना किसी वजह से जमीन से काफी नीचे छुपा दी गई थीं या दब गई थीं।
US के विस्कॉन्सिन में आर्कियोलॉजिस्ट्स को खुदाई के दौरान मिले एक घड़े से भी ऐसा ही कुछ निकल, लेकिन ये चीज कीमती नहीं, बेशकीमती थी। 2008 में विस्कॉन्सिन में आर्कियोलॉजिस्ट्स को खुदाई के दौरान एक मिट्टी का घड़ा मिला था।
सभी उस घड़े को देखकर अचरज में पड़ गए। क्ले से बना ये घड़ा 800 साल पुराना था। जब उन्होंने घड़े को खोलकर देखा, तो उसके अंदर से जो निकला, उसने सबको हैरान कर दिया। 

दरअसल, घड़े के अंदर कुछ बीज रखे हुए थे। जब आर्कियोलॉजिस्ट्स ने उन बीज को बोया, तो हाल ही में उससे जो पौधे निकले, वो विलुप्त हो चुके स्क्वाश की प्रजाति के निकले। आर्कियोलॉजिस्ट्स के साथ साइंटिस्ट्स भी हैरान हैं कि कैसे एक घड़े के अंदर 800 साल बंद रहे बीजों ने गायब हो चुके फल को फिर से जिंदा कर दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
