हाथों की रेखाओं में व्यक्ति की किस्मत का राज छुपा रहता है। हाथ की रेखाएं आम लोग पढ़ भी नहीं पाते, जिसके कारण वे अपने कई राज से दूर रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी हथेली का आकार भी आपके स्वभाव को प्रभावित करती है, जिसे आप आसानी से समझ भी सकते हैं।
लोगों के चेहरे की ही तरह उनके हथेली का भी एक खास शेप होता है, जो उनके भविष्य और उनके स्वभाव को प्रभावित करता है। इन खास शेप में समतल और आयताकर शेप खास है।
जिनकी हथेली समतल यानि स्क्वॉयर शेप के होते हैं, ऐसे लोग दिमाग से अधिक सोचते हैं। ये लोग हर बात में कोई न कोई तर्क आसानी से निकाल लेते हैं।
समतल शेप वाले फैसले के समय अपने दिल की बात नहीं सुनते और हालातों को देखते हुए उसी के अनुसार फैसला लेते हैं।
आयताकार शेप वाले अपनी जिंदगी अपने दिल की ही बात सुनते हैं। जहां दिमाग से काम लेना होता है, वहां पर भी दिल का ही इस्तेमाल करते हैं।
आयताकार शेप वाले अपनी पूरी जिंदगी में चाहे कितना ही बड़ा फैसला क्यों न हों, अपने दिल की बात सुनकर ही फैसला लेते हैं। उनके इस स्वभाव के चलते वे कई बार तो बड़ी मुसीबत भी फंस जाते हैं।