टीवी एक्ट्रैस तेजस्वी प्रकाश जल्द एक नए सीरियल में नजर आएंगी। इस सीरियल में वह 10 साल के लड़के के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
अभी अभी: तीन-तलाक को लेकर पीएम मोदी ने दिया अबतक का सबसे बड़ा बयांन…
सोनी टीवी पर शुरू होने वाले शो ‘पहरेदार पिया की’ में तेजस्वी खुद से 14 साल छोटे चाइल्ड आर्टिस्ट अफान खान के अपोजिट नजर आएंगी। यह शो यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म ‘लम्हे’ पर बेस्ड है।
अभी अभी: बूचड़खानों को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा, सच्चाई जानकर सीएम योगी भी हैरान…

शो के प्रोड्यूसर शशि और सुमित मित्तल के मुताबिक, यह कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो अपने से उम्र में काफी बड़ी लड़की के प्यार में पड़ जाता है।
अभी अभी: बंद होंगे मस्जिदों की अजान से भोपूं, नही चलेगी गुंडागर्दी
फिल्म की शूटिंग राजस्थान के उदयपुर पैलेस में शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसका प्रोमो भी सामने आएगा। इस शो से पहले शशि और सुमित मित्तल दिया और बाती हम, तू सूरज मैं सांझ पिया जी जैसे शोज बना चुके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features