मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान इनदिनों फिल्ममेकर आनंद एल रॉय की आगामी फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म दो कारणों से चर्चाओं में हैं, पहला तो यह कि शाहरुख इस फिल्म में बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और दूसरा सलमान फिल्म में कैमियो रोल निभा रहे हैं. हाल ही में शाहरुख, सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में एक मेहमान भूमिका में नजर आए थे और अब सलमान शाहरुख की फिल्म में उसी तरह एक खास भूमिका में निभाते नजर आयेंगे. हाल ही में शाहरुख ने सलमान को लेकर दिलचस्प खुलासा किया. 
#IIFA के मंच पर कंगना का मजाक बनाकर बुरे फंसे, अब पछता रहे हैं करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन
यह पूछे जाने पर कि क्या सलमान को आनंद एल राय की फिल्म में मेहमान भूमिका के लिए राजी करना मुश्किल काम था, शाहरुख ने कहा, ‘ बिल्कुल नहीं.’ शाहरुख ने सलमान के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वह (सलमान) बहुत ही उदार हैं. यह (किरदार) फिल्म में लंबे समय पहले से था, पहली बार कहानी सुनायी गयी थी तब से उसमें शामिल है. सलमान को भी कहानी सुनायी गयी, मुझे लगता है कि आनंद एक समय उनके साथ ही फिल्म करना चाहते थे. लेकिन तब दोनों के पास समय नहीं था, काम नहीं हुआ और वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) तैयार नहीं था. ‘
अभी अभी आई सबसे बुरी खबर: ‘जग्गा जासूस’ की एक्ट्रेस की पंखे से लटकती मिली लाश, शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड…
दोनों ने हाल में साथ में शूटिंग की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. दोनों कलाकार पूर्व में ‘करण अर्जुन’ में साथ काम कर चुके हैं और ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘ओम शांति ओम’ तथा ‘ट्यूबलाइट’ जैसी एक दूसरे की फिल्मों में मेहमान भूमिकाओं में दिखे हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features