इसी तरह वाराणसी इंबार्केशन से जाने वाले 16 जिलों में सर्वाधिक कोटा इलाहाबाद का है। यहां 1059 आवेदन में से 671 का चयन हुआ है।
इसी तरह आजमगढ़ के 1308 में से 604 जायरीन की लॉटरी निकाली गई। गाजीपुर में 328 आवेदन में से 310 जायरीन चयनित हुए। वहीं मऊ से 361 और गोरखपुर से 339 का चयन हुआ है। बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, कुशीनगर, कौशांबी, महाराजगंज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर (भदोही) और सोनभद्र के जिलों की लॉटरी नहीं निकाली गई। इन जिलों से कोटे से कम आवेदन आए थे।
इन जिलों के सभी आवेदकों का चयन हो गया है। जिन हज जायरीन की लॉटरी निकली है, उन्हें 31 जनवरी तक हज की पहली किस्त 81 हजार रुपये जमा करने होंगे। हज कमेटी के सचिव विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित हज यात्रियों की सूची राज्य हज कमेटी की वेबसाइट www.uphajcommittee.com पर अपलोड कर दी गई है।