सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने से रोकने के लिए एक ग्रुप ने पेशाब करने वाले लोगों को पानी की तेज बौछार से दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ने का अभियान शुरू किया था।
15 दिसंबर तक और खरीद लीजिए पेट्रोल-डीजल, क्योकि होने जा रहा है बड़ा फैसला
अब खुले में शौच करने वालों को रोकने के लिए कुछ ऐसा ही अभियान बुंदेलखंड वानर सेना ने शुरू किया है। इंडियाटाइम्स.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक बुंदेलखंड के सागर जिले के 6 से 16 साल के बच्चों का ग्रुप लोगों को खुलेआम शौच करने से रोकने में लगा हुआ है। उन्होंने खुले में शौक करने वालों के लोटे और डिब्बों को टारगेट कर रखा है। बच्चे ऐसे लोगों सबक सीखाने के लिए उनका लोटा और पानी ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने चीजों को चुरा रहे हैं। बच्चों के इस अभियान के कारण बहुत से लोगों को शर्म के कारण भागना पड़ता है।
थोक मुद्रास्फीति घटकर नवंबर महीने में हुई 3.15 फीसदी
गौरतलब है कि साल 2014 में मुबंई में भी द क्लीन इंडियन नाम के ग्रुप ने सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करने वालों को सबक सीखाने के लिए ऐसी ही मुहिम चलाई थी। ग्रुप ने पब्लिक में पेशाब करने वाले लोगों को पानी की तेज बौछार से दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ने का अभियान शुरू किया था।