अब खुल रहा है सऊदी का भी समाज, महिलाओं को मिलने वाली है बिकनी पहनने की आजादी...

अब खुल रहा है सऊदी का भी समाज, महिलाओं को मिलने वाली है बिकनी पहनने की आजादी…

सऊदी अरब महिलाओं और उनके पोशाक के प्रति रूढ़िवादी दृष्टिकोण और कड़े कानून के लिए जाना जाता है. लेकिन ऐसा लगता है कि जल्द ही कुछ राहत मिल सकती है. सऊदी अरब में जल्द एक लग्ज़री रिजॉर्ट खुलने जा रहा है. जहां महिलाओं को बिकनी पहनने की इजाजत होगी. सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि देश के नॉर्थवेस्ट कोस्टलाइन के पास  रेड सी के नाम इस रिजॉर्ट को खोला जाएगा.

अब खुल रहा है सऊदी का भी समाज, महिलाओं को मिलने वाली है बिकनी पहनने की आजादी...

सऊदी में महिलाओं के लिए सख्त नियम

सऊदी की अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के तहत इस रिजॉर्ट खोलने की घोषणा की गई है. दुनियाभर में सऊदी में महिलाओं के लिए सबसे कड़े नियम हैं. यहां महिलाएं ड्राइविंग नहीं कर सकतीं. यहां महिलाएं मंजूरी के बिना यात्रा तक नहीं कर सकतीं. साथ ही महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय अपने बाल और शरीर भी ढकना जरूरी है. लेकिन सरकार ने कहा है कि इस रिजॉर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर चलाया जाएगा.

मासूम पिल्ले के साथ लड़कियों ने कर दी दरिंदगी की हदें पार, देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान…

रिसोर्ट में बुर्का पहनने की बंदिशें नहीं

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सऊदी का ये रिसोर्ट सेमी ऑटोनोमस होगा. यहां पर महिलाओं को सऊदी के परंपरागत कपडे जैसे बुर्का और नकाब पहनने की बंदिशें नहीं होंगी. यहां विदेशी पर्यटकों को भी आने की छूट होगी.

हिन्दुओं को अपना त्यौहार मनाना पड़ा भारी, कट्टरपंथियों ने मंगवाई लिखित में माफ़ी..!

 2022 तक बनकर तैयार होगा रिजॉर्ट

200 मील के अंदर बने इस रिजॉर्ट में महिलाएं पुरुष के सामने भी बिकनी पहन सकती है.  सऊदी अरब के इन्वेस्टमेंट फंड के मुताबिक रेड सी प्रॉजेक्ट एक लग्जरी रिसोर्ट है जो लगून आइलैंड के पास होगा. इससे सऊदी अरब भी इंटरनैशनल टूरिजम मैप में शामिल होग. यहां आने वाले टूरिस्ट्स को पैराशूटिंग, ट्रैकिंग जैसी ऐक्टिविटिज भी कर सकते है. यह रिसोर्ट 2019 में बनना शुरू होगा और 2022 तक इसके तैयार होने की उम्मीद है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com