देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का मॉनसून सरप्राइज ऑफर आज यानी एक जुलाई से शुरु हो चुका है. रिलायंस जियो के जवाब में एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को एडिशनल डेटा देते रहने का ऐलान किया है. कंपनी अपने यूजर्स को अब तक हॉलीडे सरप्राइज ऑफर में एडिशनल देता दे रही थी और अब इसे मॉनसून सरप्राइज ऑफर का नाम देकर तीन महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है.
नया मॉनसून ऑफर भी केलव पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए होगा जिसे माई एयरटेल एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा.
कैसे पाएं 30 जीबी फ्री डेटा
- जो यूजर्स इस डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें एप डाउनलोड करना होगा.
- मॉनसून सरप्राइज’ ऑफर का लाभ उठाने के लिए एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को गूगल प्ले या ऐप स्टोर में जाकर My Airtel ऐप डाउनलोड करना होगा.
- ऐप ओपन करने के बाद यूजर्स को फ्री डेटा का नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिस पर CLAIM NOW लिखा होगा.
- इस लिंक पर क्लिक करते हुए यूजर्स को फ्री मिलने वाला डेटा यूजर्स के अकाउंट में ऐड हो जाएगा.
- एयरटेल यूजर्स फ्री मिल रहे डेटा में से तीन महीने तक हर महीने 10GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते है.
- एयरटेल यूजर्स को मिला डेटा 3 महीने के लिए वैलिड रहेगा.
आपको बता दें कि एयरटेल ने अपना हॉलीडे सरप्रॅाइज ऑफर जियो के धन धना धन ऑफर को देखते हुए उतारा था जिसमें 309 रुपये में जियो हर रोज 1 जीबी डेटा के हिसाब से 84 दिनों तक डेटा और फ्री कॉलिंग दे रहा है. अब कंपनी ने उसी ऑफर को तीन महीने का एक्सटेंशन दिया है.